मन्नू भण्डारी के उपन्यासों में स्त्री-चेतना का विश्लेषण

Authors

  • आनंद

Keywords:

द्भुत, क्रियाओं और दीवार

Abstract

मन्नू भण्डारी अपनी कहानियों में परिवेश को पूरा महत्त्व देती हैं। आस-पास का जीवन, रहन-सहन, प्रकृति का चित्रण उनके शिल्प को प्रामाणिक बनाता है। ‘यही सच है‘ में वह संजय की प्रतीक्षा कर रही दीपा के अंदर चल रहे आंतरिक ऊहा-पोह को व्यक्त करने के लिए पहले उस तरह का माहौल्र बनाती हैं। कहानी के आरंभ में ही वह लिखती हैं-“सामने आँगन में फैली धूप सिमटकर दीवारों पर चढ़ गई और कंधे पर बस्ता ल्रटठकाए नन््हे -नन्हे बच्चों के झुंड-के-झुंड दिखाई दिए, तो एकाएक ही मुझे समय का आभास हुआ। घंटा भर हो गया यहाँ खड़े-खड़े और संजय का अभी तक पता नहीं! झुँझलाती-सी मैं कमरे में आती हूँ कोने में रखी मेज पर किताबें बिखरी पड़ी हैं, कुछ खुली, कुछ बंद। एक क्षण मैं उन्हें देखती रहती हूँ, फिर निरुद्देश्य-सी कपड़ों की अलमारी खोलकर सरसरी-सी नजर से कपड़े देखती हूँ। 

References

कुकांता राधवानी, डॉ. अनीता सिंह (2018) ‘‘मन्नू भंवर की महिला के विवाह में महिला के संघ‘‘ पर, अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका, वॉल्यूम, 6 नंबर 5

डॉ. मुकेश यादव (2017) ‘‘20वीं सदी के भारतीय लघु कहानी लेखकों में जेंडर डिस्कोर्स‘‘, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ह्यूमैनिटीज सोशल साइंसेज एंड एजुकेशन (आईजेएचएसएसई) वॉल्यूम 4, अंक 10

प्रीता मणि (2016) पर ‘‘फेमिनिन डिजायर इज ह्यूमन डिजायरः वूमेन राइटिंग फेमिनिज्म इन पोस्ट इंडिपेंडेंस इंडिया‘‘, वॉल्यूम। 26, नहीं।

अनुराधा शर्मा (2016) पर ‘‘मनु भंडारी की लघु कहानियों में महिलाएंः आंतरिक इच्छाएँ बनाम सामाजिक अपेक्षाएँ‘‘, जे.इंजी.लैंग। लिट एंड ट्रांस. अध्ययन, वॉल्यूम। 3. अंक 4।

स्टॉर्क-न्यूहाउस, नैन्सी डीन (2021) मन्नू भंडारी द्वारा ‘‘त्रिशंकु और अन्या कहानीयम‘‘ से दो कहानियां। ए ट्रांसलेशन एंड कमेंट्री‘‘, द यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना।

‘‘गोखले, नमिता (2012) राजुल भार्गव में ‘‘जेंडर एंड लिटरेरी सेंसिबिलिटी‘‘ ‘‘इंडियन राइटिंग इन इंग्लिशः द लास्ट डिकेड। जयपुरः रावत पब्लिकेशन्स।

Downloads

Published

2022-12-30

How to Cite

आनंद क. श. (2022). मन्नू भण्डारी के उपन्यासों में स्त्री-चेतना का विश्लेषण. Universal Research Reports, 9(4), 291–295. Retrieved from https://urr.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/1043

Issue

Section

Original Research Article