स्वच्छ भारत अभियान का महत्त्व और प्रभावः एक समीक्षात्मक अध्ययन
DOI:
https://doi.org/10.36676/urr.v11.i2.1274Keywords:
स्वच्छ भारत अभियानAbstract
प्रस्तुत शोध पत्र में एसबीएम भारत क्रियाविशन का आधा सफर हम तय कर चुके हैं। इसमें काफी गति आयी है और महत्वपूर्ण सफलताएं भी मिली हैं। जब माननीय प्रधानमंत्री ने पहली बार लाल किले की प्राचीर से इस अभियान की शुरुआत की थी, तब से अब तक यह धीरे-धीरे एक जन-आंदोलन का रूप ले चुका है। 2 अक्तूबर, 2014 को इस कार्यक्रम की शुरुआत से अब तक ग्रामीण स्वच्छता भारत में सफाई व्यवस्था 42 प्रतिशत से बढ़कर 63 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। ग्रामीण भारत में खुलेमें शौच करने वाले लोगों की संख्या 55 करोड़ से घटकर 35 करोड़ तक हो गयी है। 1,90,000 गांव, 130 जिले और तीन राज्य पूरी तरह खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो चुके हैं। इस कार्यक्रम का लक्ष्य 2 अक्तूबर, 2019 तक भारत को खुले में शौच मुक्त देश बनाना है।
References
.नरेंद्र सिंह तोमर स्वच्छ भारत मिशनरू व्यवहार परिवर्तन से सामाजिक परिवर्तन तकष् ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली ,अक्टूबर 2016
. परमेश्वर अय्यर ग्रामीण समुदायों ने अपनाया स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली, अक्टूबर 2016
रविंद्र सिंह ग्रामीण स्वच्छता में पंचायत की भूमिका ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली ,अक्टूबर 2016
. परमेश्वर अय्यर, स्वच्छ भारत मिशन सांझा दायित्व योजना मासिक पत्रिका ,नई दिल्ली, मई 2017
. संजय श्रीवास्तव, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली, अक्टूबर 2020
उर्वशी प्रसाद, स्वच्छ भारत के लिए जल और स्वच्छता ग्रामीण विकास मंत्रालय ,नई दिल्ली, अक्टूबर 2020
स्वच्छ भारत चेक लिस्ट किरण बेदी व पवन चैधरी विस्डम विलेज पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड, पृ.सं. 18, 1 जनवरी 2015
जोशीएस. सी., स्वच्छ भारत मिशन एन एसएसमेंट रू 1 जनवरी 2017 पृ.सं. 102
यंग इण्डिया, 22 जनवरी, 1930
कलैक्टेड वर्क्स ऑफ महात्मका गाँधी, खण्ड - 66, पृ.सं. 426
हरिजन, 12 अप्रेल, 1942
वर्मा, श्रीराम, इंडियन पॉलिटिकल थिंकर्स कॉलेज बुक हाउस, जयपुर पं. 430 , 1998 .
चतुर्वेदी, मधुकर श्याम, प्रमुख भारतीय राजनीतिक विचारक कॉलेज बुक हाउस, जयपुर, पृ. 301
नागर, पुरूषोत्तम 1999 आधुनिक भारतीय सामाजिक एवं राजनीतिक विचार, राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, जयपुर, पृ. 430
स्वच्छ भारत अभियान, एम. के. सिंह सोलर बुक्स 1 जनवरी 2017 पृ. सं. 78.
सिंह पंकज के., स्वच्छ भारत समृद्ध भारत डायमंड बुक्स 1 अक्टूबर 2015
भारत में स्वच्छ अभियान कार्य नीति और - क्रियान्वयन नेशनल बुक ट्रस्ट 1 जनवरी 2016
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
Copyright (c) 2024 Universal Research Reports
This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.