मानसिक स्वास्थ्य और विद्यालयी स्तर के बीच संबंध: एक सैद्धांतिक समीक्षा

Authors

  • Miss. Nanda Rajak Research Scholar, Swami Vivekanand University Sagar M.P.
  • Dr Siya Ram Yadav Professor, Education Department, Swami Vivekanand university

DOI:

https://doi.org/10.36676/urr.v11.i2.1576

Keywords:

मानसिक स्वास्थ्य, विद्यालयी स्तर, लिंग भेद, शैक्षिक उपलब्धि, सामाजिक बुद्धि, आत्म-प्रभावकारिता, पारिवारिक वातावरण।

Abstract

इस समीक्षात्मक शोधपत्र में मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा, उसे प्रभावित करने वाले कारक तथा विद्यालयी स्तर, लिंग एवं पारिवारिक परिवेश जैसे तत्वों के आधार पर विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य में पाई जाने वाली विविधताओं का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित विभिन्न शोधों का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया है। अधिकांश अध्ययनों से यह स्पष्ट होता है कि मानसिक स्वास्थ्य विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि, आत्म-प्रभावकारिता, सामाजिक बुद्धि एवं पारिवारिक वातावरण से गहराई से जुड़ा हुआ है। साथ ही, कुछ अध्ययनों में लिंग और विद्यालय के प्रकार के आधार पर मानसिक स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भिन्नता देखी गई, जबकि अन्य शोधों में लिंग भेद या शहरी-ग्रामीण अंतर विशेष प्रभावी नहीं पाया गया। यह शोध मानसिक स्वास्थ्य के बहुआयामी स्वरूप की ओर संकेत करता है, जो विद्यार्थी के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास और शैक्षिक निष्पादन में निर्णायक भूमिका निभाता है।

References

नियोर आर., चेतिया पी. एवं दत्ता जे. (2013), "माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में बुद्धि और शैक्षणिक उपलब्धि के मध्य अध्ययन", अरूणाचल प्रदेश इन्टरनेशनल जनरल ऑफ साइंस एवं रिसर्च वाल्यूम 05(10), पृ.1435-1444.

बेलमुरूगन एवं बालकृष्ण (2013), "उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य एवं उपलब्धि अभिप्रेरणा के मध्य अध्ययन", इन्टरनेशनल जनरल ऑफ टीचर एजुकेशन रिसर्च, वाल्यूम 02(05), पृ.07-12.

नमेश कुमार एवं अन्य (2014), "विद्यालय जा रहे छात्र एवं छात्राओं के मध्य सामाजिक-सांस्कृतिक वातावरण का उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने बाले प्रभाव का एक अध्ययन", स्कालरली रिसर्च जनरल आफ इंन्टर डिसीप्लीनरी स्टडीस नवम्बर 2014, वाल्यूम 11, पृ.05.

मिश्रा रविन्द्रनाथ एवं वर्मा पूर्णेन्द्र (2014), "शहरी एवं ग्रामीण छात्र एवं छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य का तुलनात्मक अध्ययन", इन्टरनेशनल जनरल ऑफ एडवान्स इन सोशल साइंस 2014, वाल्यूम 02(02), पृ.111-113.

अग्रवाल श्रीवास्तव ए.के. एवं माथुर डी. (2014), "उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य एवं शैक्षिक उपलब्धि के मध्य अध्ययन", इन्टरनेशनल जनरल ऑफ क्रियेटिव रिसर्च थॉटस 2014, वाल्यूम 02(02), पृ.01-06.

तलबार एवं दास (2014), "उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य एवं उपलब्धि अभिप्रेरणा के मध्य अध्ययन", टाइबल स्टूडेन्टस ऑफ आसाम इंडियन जनरल ऑफ रिसर्च 03(11), पृ.50-57.

जोसेफ डॉ. सी मारिया (2015), ’’माध्यमिक विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य का अध्ययन’’, इंडियन जनरल आफ रिसर्च वाल्यूम 04, पृ.2.

मेहता एवं सिंह (2015), "उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य एवं शैक्षिक उपलब्धि के मध्य अध्ययन", इन्टरनेशनल जनरल ऑफ मल्टीडीसीप्लीनरी रिसर्च एव डेव्हलपमेंट, वाल्यूम 02(07), पृ.80-85.

डाहिया सरिता एवं पुष्पांजली (2015), उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निजी एवं सरकारी स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं के मध्य मानसिक स्वास्थ्य का तुलनात्मक अध्ययन", इन्टरनेशनल जनरल ऑफ एप्लाइड रिसर्च, वाल्यूम 01(12), पृ.585-588.

गांधी एन. (2016), "आठवीं कक्षा के प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के मध्य सांवेगात्मक स्थिरता पर एक अध्ययन" स्कालरली रिसर्च जनरल आफ इंन्टरडीसीप्लीनरी स्टडीस, वाल्यूम 04(35), पृ.6580-6584

यादव डॉ. गीता (2016), "उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य एवं शैक्षिक उपलब्धि के प्रभाव का अध्ययन", ग्लोबल मल्टीडीसीप्लीनरी रिसर्च जनरल सितम्बर 2016, वाल्यूम 01(01), पृ.43-47.

बीरीना बारो (2017), "माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य समायोजन और लिंग पर आधारित अध्ययन", इन्टरनेशनल जनरल ऑफ एप्लाइड रिसर्च 3(08), पृ.341-344.

रेन बी.एल. (2017), "उच्चतर माध्यमिक विद्यालयी स्तर के बालकों के मानसिक स्वास्थ्य एवं सीखने का अध्ययन", सितम्बर 28 ’2020 टी.एल.ए.आर. वाल्यूम 22(02), 39-58.

तिवारी पी.के. एवं सिंह एस.के. (2017), "उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य एवं शैक्षिक उपलब्धि के मध्य अध्ययन", इन्टरनेशनल जनरल ऑफ एडवान्स रिसर्च एव डेव्हलपमेंट 2017, वाल्यूम 02(05), पृ.867-870.

नायक, डॉ. पी.के. (2018), उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर योग शिक्षा के प्रभाव का अध्ययन, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एडवांस एजुकेशन ऑफ रिसर्च, पृ.56.

देवी देवी एवं गोनल (2018), "शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं के मध्य मानसिक स्वास्थ्य का अध्ययन", इन्टरनेशनल जनरल ऑफ करेंन्ट माइक्रोवायलॉजी ए एप्लाइड साइंस वाल्यूम 09, पृ.1032-1040.

मंडावा एन. (2011), ने उच्च माध्यमिक छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास, मानसिक स्वास्थ्य एवं संवेगात्मक परिपक्वता से सम्बन्धित अध्ययन,

अग्रवाल एस. एवं भल्ला वी. (2012), "किशोरों की शैक्षणिक उपलब्धि एवं मानसिक स्वास्थ्य में उनका गृह समायोजन", इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एडवांस एजुकेशन एण्ड साइकॉलोजी, वाल्यूम 2(2).

रिजवान हसन भातंड और जहागीर मजीद (2015) ‘कश्मीर के किशोर छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य स्थिति और भावनात्मक स्थिरता, समग्र समायोजन एवं स्वायत्ता के मध्य अध्ययन", इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इंडियन, वाल्यूम 2(2), पृ.54-63.श्

बर्तवाल रमेश सिंह (2014), "उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के ग्रामीण एवं शहरी विद्यार्थियों के मध्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक बुद्धि पर तुलनात्मक अध्ययन", आई.ओ.एस.आर. जनरल आफ हयुमिनिटीस और सोशल साइंस, वाल्यूम 19(02), पृ.06-10.

भटनागर सुरेश (2012), "शिक्षा मनोविज्ञान", आर लाल बुक डिपो, मेरठ, पृ.353

सिंह ए.के. एवं गुप्ता ए.एस.. (2000), "मेन्टल हेल्थ बैटरी" लखनउ अंकुर साइक्लॉजिकल एजेंसी

सिंह रामपाल एवं शर्मा ओ.पी. (2008), शैक्षिक अनुसंधान एवं सांख्यिकी, अग्रवाल पब्लिकेशन, आगरा, पृ.432-434.

सिंह डॉ. गया (2012), "शैक्षिक एवं मानसिक मापन", आर लाल बुक डिपो, मेरठ, पृ. 276-277

तिवारी अंजना एवं शर्मा आर.के. (2014), "शिक्षा समाज पाठ्यचर्या एवं शिक्षार्थी", राधा प्रकाशन मंदिर, आगरा, पृ.241-242.

वर्मा एव श्रीवास्तव (2014-15), "आधुनिक प्रयोगात्मक अनुसंधान‘, अग्रवाल पब्लिकेशन आगरा, पृ.554-555

Downloads

Published

2024-06-25
CITATION
DOI: 10.36676/urr.v11.i2.1576
Published: 2024-06-25

How to Cite

Miss. Nanda Rajak, & Dr Siya Ram Yadav. (2024). मानसिक स्वास्थ्य और विद्यालयी स्तर के बीच संबंध: एक सैद्धांतिक समीक्षा. Universal Research Reports, 11(2), 274–283. https://doi.org/10.36676/urr.v11.i2.1576