पंचायती राज संस्थाओं की वर्तमान परिदृश्य में भूमिका (राजस्थान के विशेष संदर्भ में)
Keywords:
विकास विभाग, प्रभावी कियान्वयन हेतु विभाग, राजस्थान, ग्राम पंचायतAbstract
ग्रामाण विकास विभाग द्वारा कियान्वत आधकाश याजनाओआ का 'कियान्वयन जिला स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से किया जा रहा है। पंचायती राज संस्थाओं की स्थायी समितियों के कार्यों के प्रभावी कियान्वयन हेतु विभाग द्वारा विस्तृत दिषा निर्देष जारी कर दिये गये है। राज्य की. समस्त 9894 ग्राम पंचायतों को आगामी तीन वर्षों में खुले में शौच से मुक्त किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 28 ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो चुकी है। मिषन मोड योजना अंतर्गत- इस योजना के अतं्गत 5.87 करोड की राशि आवंटित की गई जिसके विरूद्ध माह दिसम्बर, 205 तक 59:29 करोड की राषि व्यय कर 960 कार्य पूर्ण कराये जा चुके है एवं 78। प्रगतिरत है। राज्य के तहत 248 पंचायत समिति मुख्यालय एवं 3000 ग्राम पंचायतों के मुख्यालय पर किसान सेवा केन्द्र सह 'विलेज नोलेज सेन्टर के निर्माण कार्य स्वीकृत है। जिसमें पंचायत समिति के कार्य की लागत प्रति इकाई 40 लाख तथा ग्राम पंचायत की 9 लाख की राषि स्वीकृत है। योजनान्तर्गत दिसम्बर 205 तक पंचायत समिति के 248 कार्यों में से 242 कार्य पूर्ण हो चुके एवं 6 कार्य अप्रारम्भ है। तथा ग्राम पंचायत के 3000 कार्यों में से 2374 कार्य पूर्ण, 44। कार्य प्रगतिरत एवं 82 कार्य अप्रारम्भ है ।
References
माथुर, एम.वी., इकबाल नारायण, वी.एम, सिन्हा एण्ड ऐसोसियेटस, पंचायती राज इन राजस्थान : ए केस स्टडी इन जयपुर डिस्ट्रीक्ट, इम्पेक्स इण्डिया, न्यु देहली, 966
० रिपोर्ट ऑफ द स्टडी टीम ऑन पंचायती राज (चेयरमेन: सादिक अली), राजस्थान, 963
०. पॉल, सोहिनी- सूचना का अधिकार और पंचायती राज संस्थाएँ : एक केस स्टडी के रूप में मध्य प्रदेष 2006
० मिश्र, निरंजन - भारत में पंचायती राज, लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण, विकेन्द्रित योजना एवं 'जनाकांक्षी लोक प्रशासन पर एक सम्पूर्ण ग्रंथ, 2006
०. 73 वॉ संविधान संशोधन अधिनियम, 992 ०. पंचायती राज अधिनियम, 994
०. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005
० राजस्थान पंचायत समिति एवं जिला परिषद् अधिनियम 959