सोशल मीडिया मे हिन्दी के प्रभाव पर अध्ययन

Authors

  • कुमार व्या. प्राध्यापक डिन्दी राजकीय कन्या वररष्ठ माध्यडमक डवद्यालय, क्योड़क डजला कैथल

Keywords:

सोशल मीडिया, डिन्दी, आकषतक

Abstract

वर्तमान में अपने विचारों या भावों को आमजन तक पहुँचाने में सोशल मीडिया महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यह एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जो इन्टरनेट के माध्यम से एक व्यक्ति दूसरों से जुड जाता है। सोशल मीडिया एक विशाल नेटवर्क है, जो कि सारे विश्व को सूत्रता में बाँधता है। यह विश्व का सुगम एवं सस्ता माध्यम है जो तीव्र गति से सूचनाओं का आदान-प्रदान करके हर क्षेत्र की घटनाओं को आमजन तक पहुँचाता है। इस माध्यम के द्वारा किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश आदि को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है। कुछ समय पहले जब सोशल मीडिया का अवतार हुआ तब ज्यादातर लोग अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग करते थे, उस समय हिंदी भाषी लोग सोशल मीडिया का सहज उपयोग नहीं कर पाते थे। लेकिन अब बदलते परिदृश्य के साथ-साथ हिंदी भाषा ने सोशल मीडिया के मंच पर दस्तक देकर अपने अस्तित्व को और भी बुलंद तरीके से स्थापित किया है। आज सोशल मीडिया पर हिन्दी का प्रयोग लोगों के लिए अलग पहचान दिलाने में आकर्षक साबित हुआ है। आज विभिन्न कम्पनियाँ हिन्दी भाषा में अपना विज्ञापन तथा सूचनाओं का प्रचार-प्रसार करती है, क्योंकि उनका मानना है कि आज हिंदी भाषा का विस्तृत फलक है और अगर उन्हें भी अपनी सूचनाओं को बहुसंख्यक लोगों तक पहुँचाना है तो वही भाषा चुननी होगी, जिसके पाठक वर्ग अधिक हो तथा ग्राहक सहज और परिवारिकता महसूस करें।

References

कुमरअमित. (2011). वर्तमान संदर्भ में सोशल मीडिया की भूमिका और प्रभाव.

पुखराजडॉ. (2015). सोशल मीडिया पर हिंदी भाषा का वर्चस्व.

मिश्राडॉ. शुभ्रता. (2018). सोशल मीडिया में हिन्दी का प्रयोग.

सिंहभूपेंदर. (2016). सोशल मीडिया और हिंदी.

सोनीप्रीती. (2016). सोशल मीडिया और हिन्दी.

पांडे, पीयूष, सोशल मीडिया में तथ्यों से खिलवाड़

Downloads

Published

2018-03-30

How to Cite

कुमार स. (2018). सोशल मीडिया मे हिन्दी के प्रभाव पर अध्ययन. Universal Research Reports, 5(1), 230–235. Retrieved from https://urr.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/516

Issue

Section

Original Research Article