सल्तनत काल के दौरान छोटे राज्य : एक विवेचना
Keywords:
ददल्ली सल्तनत काल, राजस्थानAbstract
भारत के मध्यकालीन इतिहास का दौर 8 वीं सदी से लेकर 15 वीं सदी तक माना जाता है | इस काल में हम पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे | इस आधार पर हम यह कह सकते हैं कि यह अध्ययन सामग्री न सिर्फ प्रतियोगी छात्रों के लिए बल्कि स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों और ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी |
वर्तमान भारत के विकास में इसके मध्यकालीन इतिहास का बहुत बड़ा योगदान है | इस दौर में भारत ने भवन निर्माण कला,चित्रकला, धर्म, भाषा और साहित्य के क्षेत्र में बहुत विकास किया था | इसलिए इन्ही क्षेत्रों के आधार पर सम्पूर्ण मध्यकालीन इतिहास को 5 मुख्य भागों,पाल प्रतिहार राष्ट्रकूट, राजपूत, धार्मिक आन्दोलन, दिल्ली सल्तनत और मुगल काल में बांटा है |
References
Hovel, E.B Indian Architecture Through the Ages
Jackson, Peter The Delhi Sultanate
Karashima, N. Towards a New Formation : South Indian Society under
Vijayanagar
Koch, Ebb Mughal Architecture : An Outline of its History and
Development 1528-1858
Koch, Ebb Mughal Art and Imperial Ideology
Nigam, S.B.P. Nobility under the Sultans of Delhi
Nizami, K.A. Religion and Politics in the 13th Century India
Qaisar, A.J. Indian Response to European Technology and Culture
Rashid, A. Society and Culture in Medieval India