प्रेमचंद की मुख्य कहानियाँ तथा उपन्यासों पर एक विवेचना

Authors

  • Sharma
  • Yadav A Assistant professor Dept. Of Hindhi, Js university shikhoabad. Firozabad. UP

Keywords:

प्रेमचंद, पररनस्थनतयां

Abstract

प्रेमचंद का जन्म वाराणसी से लगभग चार मील दूर, लमही नाम के गांव में 31 जुलाई, 1880 को हुआ। प्रेमचंद के पिताजी मुंशी अजायब लाल और माता आनन्दी देवी थी। प्रेमचंद का बचपन गांव में बीता था। प्रेमचंद का कुल दरिद्र कायस्थों का था, जिनके पास क़रीब छ: बीघा जमीन थी और जिनका परिवार बड़ा था। प्रेमचंद के पितामह, मुंशी गुरुसहाय लाल, पटवारी थे। उनके पिता, मुंशी अजायब लाल, डाकमुंशी थे और उनका वेतन लगभग पच्चीस रुपए मासिक था। उनकी मां आनन्द देवी सुन्दर सुशील और सुघड़ महिला थीं। जब प्रेमचंद पंद्रह वर्ष के थे, उनका विवाह हो गया। वह विवाह उनके सौतेले नाना ने तय किया था। सन 1905 के अंतिम दिनों में आपने शिवरानी देवी से शादी कर ली। शिवरानी देवी बाल-विधवा थीं। यह कहा जा सकता है कि दूसरी शादी के पश्चात् इनके जीवन में परिस्थितियां कुछ बदली और आय की आर्थिक तंगी कम हुई। इनके लेखन में अधिक सजगता आई। प्रेमचन्द की पदोन्नति हुई तथा यह स्कूलों के डिप्टी इन्सपेक्टर बना दिए गए।

References

नगरीडॉ राजीि रंजि. (n.d.). प्रेमचंद का सानहत्य ही बि गया था आजादी की लडाई की मशाल.

गुप्ताडॉ द्वेंदर कुमार. (1918). प्रेमचंद का उपन्यास सानहत्य.

जोशी R. . . (2012). पूस की रात.

दनहया V. . K. (n.d.). मुंशी प्रेमचंद का जीिि पररचय एिं उिकी रचिाओं का निस्तारपूिषक िणषि.

पांडेयराकेश. (n.d.). प्रेमचंद के सानहत् य में ककसािों की समस् या आज भी सामनयक.

पाण्डेयडॉ. प्रनतभा. (2016). भारतीय ककसाि सानहत्य के पररप्रेक्ष्य में, 4(6), 242–245.

पाण्डेयडॉ. रामचन्द्र. (n.d.). प्रेमचन्द की यथाथषिादी अन्तदृनि और गोदाि.

पुनियातेजस. (2017). सानहत्य और नसिेमा में ककसाि. सानहत्य-और-नसिेमा-में-ककस/

प्रधािगोपाल. (2020). प्रेमचंद और ककसाि संकट:

भारटयाअशोक. (2017). ग्रामीण-समाज के आंतररक सत्य.

Downloads

Published

2018-06-30

How to Cite

Sharma, R., & Yadav, A. (2018). प्रेमचंद की मुख्य कहानियाँ तथा उपन्यासों पर एक विवेचना. Universal Research Reports, 5(5), 170–174. Retrieved from https://urr.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/806

Issue

Section

Original Research Article