महात्मा गाँधी की बुनियादी-शिक्षा का विश्लेषणात्मक अध्धयन
Keywords:
बुनियादी-निक्षा, बेरोजगारीAbstract
वर्तमान में हम देखते हैं कि आज के समय में नवयुवाओं के पास अनेक तरह की डिग्रियाँ हैं , परन्तु रोजगार नहीं है | अत: गांधी जी ने बहुत वर्ष पहले ही इस बेरोजगारी की समस्या की ओर संकेत करके बुनियादी-शिक्षा के अन्तर्गत “उद्योग पर आधारित शिक्षा” पर बल देते हुए कहा था कि – “बालक किसी न किसी हस्त-शिल्प को सीखकर आत्मनिर्भर बन सके तथा बेरोजगारी से मुक्ति पा सके |” अत: गांधी जी की बातों को याद करके वर्तमान में व्यावहारिक-शिक्षा तथा व्यावसायिक-शिक्षा प्राप्ति पर अधिक बल दिया जा रहा है | गांधी जी बालकों में मानवीय गुणों का विकास करने पर बल देते थे | गांधी जी ने करके सीखने की विधि पर अधिक बल देते हुए इसे सीखने की सर्वोत्तम विधि बताया है | उन्होंने सर्वगुण-सम्पन्न एवं दोष-रहित समाज-निर्माण की कल्पना की थी , जो इस शिक्षा के बिना अधूरी है |
References
पांडेय डाक्टर रामिकल – निक्षा के दािसनिक एिं समाजिास्त्रीय पृष्ठर्ूनम, नििोद पुस्तक मंददर मेरि |
लाला रमि नबहारी – निक्षा के दािसनिक और समाज समाजिास्त्रीय नसदान्त, रस्तोगी पनब्लकेिि मेरि I
पचौरी डाक्टर नगरीि – उदीयमाि र्ारतीय समाज में निक्षक, लायल बुक नडपो, मेरि I
निक्षा के दािसनिक एिं समाजिास्त्रीय नसिान्त – एि.आर. स्िरूप सक्सेिा , नितरक – आर.लाल बुक नडपो , मेरि |
निर्ीन्न समाचार-पत्र ि पनत्रकाएाँ |
पृष्ठ-जाल |