सच को बयां करती ’द कश्मीर फाइल्स’
Keywords:
जम्मू-कश्मीरAbstract
फिल्म ’द कश्मीर फाइल्स’ सभी की अन्तरात्मा को झकझोर देने वाली फिल्म है। शायद यही कारण है कि युवाओं के अलावा सिनेमा घर में शारीरिक रूप से अस्वस्थ ऐसे बहुत से वृद्ध भी देखने को मिले जो अपने घरवालों के साथ फिल्म को देखने आए थे। बीस-बाईस वर्ष के युवा इस फिल्म के माध्यम से न केवल जम्मू-कश्मीर वरन् भारत की तत्कालीन स्थिति तथा सरकार की कार्यप्रणाली से अवगत होने के लिए आए थे। यह सभी यह देखना व जानना चाहते थे कि 90 के दशक में कश्मीरी पंडितांे के साथ क्या हुआ था जोकि धनी व सम्पन्न होते हुए भी कश्मीर से विस्थापित हुए तथा अपने ही देश में शरणार्थी बनने पर विवश हुए। सरकार ने कैसे कश्मीरी पंडितों की समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया।
References
The Exodus of Kashmiri Pandits: European Foundation for South Asian Studies, Amsterdam (July 2017)
HETA THAKAR and VAISHNAVI MISHRA ,The Kashmiri Pandit Exodus: An Obliterated Chronicle, , International Journal of Law Management & Humanities, ISSN 2581-5369, Volume 3 | Issue 5, 2020
JAGMOHAN, My Frozen Turbulence In Kashmir, Allied Publihser Limited, 1991
The Kashmir Files, Film, Directed by Vivek Agnihotri, 2022