राजनैतिक दलों में मीडिया की भूमिका से युवा वर्ग पर होने वाले प्रभाव का एक अध्ययन
Keywords:
युवा वर्ग, मीडियाAbstract
आज के युग में मीडिया का अत्याधिक मात्रा में बोल-बाला है। मीडिया को लोकतंत्र का चैथा स्तंभ भी कहा जाता है। मीडिया की भूमिका किसी भी मनुष्य, राष्ट्र, समाज आदि के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। मीडिया चाहे तो आपको हीरो बना सकती है और मीडिया चाहे तो आपको विलेन बना सकती है। मीडिया दो तरफा वातावरण तैयार करने में भी सक्षम होती है। राजनैतिक दलों में मीडिया की भूमिका अहम् होती है क्योंकि अगर कोई राजनैतिक दल अपनी छवि को चमकाना चाहता है या उसमें सुधार करना चाहता है तो सर्वप्रथम उसको मीडिया और विज्ञापन की ही आवश्यकता महसूस होगी। विज्ञापन को मीडिया जानती है कि किस प्रकार से इसका उपयोग करना है। मीडिया राजनैतिक दलों में अहम् भूमिका अदा करता है। कई बार तो मीडिया अपनी सीमाओं को लांघ कर नकारात्मक पत्रकारिता भी करने लग जाता है।
References
डाॅ॰ श्रीपाल शर्मा, पत्रकारिता सामाजिक-राजनैतिक चेतना (2004), मोहित पब्लिकेशन, नई दिल्ली, पृ. नं. 119-120
पुण्य प्रसून वाजपेयी, राजनीति मेरी जान (2008), अंतिका प्रकाशन, गाजियाबाद, पृ. नं. 13
देवेन्द्र उपाध्याय, भारतीय संसद और मीडिया (2008), भारतीय पुस्तक परिषद्, नई दिल्ली, पृ. नं. 37
संतोष भारतीय, निशाने पर समय, समाज और राजनीति (2005), राधाकृष्ण, शाहदरा दिल्ली पृ. नं. 33-34
राकेश सिन्हा, राजनीतिक पत्रकारिता (2007), प्रभात प्रकाशन, दिल्ली, पृ. नं. 19-20
जवरीमल्ल पारख, जनसंचार माध्यमों का राजनीतिक चरित्र (2006), अनामिका पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रा॰ लिमिटेड, दिल्ली, पृ. नं. 7-8
संतोष भारतीय, चुनाव रिपोर्टिंग और मीडिया (2011), सामयिक प्रकाशन, दरियागंज नई दिल्ली, पृ. नं. 11,14,15