सोशल मीडिया से युवा वर्ग पर होने वाले प्रभाव का एक अध्ययन

Authors

  • Gaurav Narwal V.P.O.- Kathura, Distt.-Sonipat (Haryana).INDIA

Keywords:

युवा वर्ग, सोशल मीडिया, परिवार

Abstract

आज का युग अब केवल विज्ञान एवं विज्ञापन का युग मात्र नही रहा हैं बल्कि आज का युग सोशल मीडिया का युग हैं। सोशल साईटों का अत्याधिक उपयोग किया जा रहा हैं। जब भी हम अपने कार्य को संपूर्ण करते हैं या मध्य में विराम लेते हैं। तभी हम सोशल मीडिया के प्रयोग हेतू लालायित हो जाते हैं। आज सोशल साईटों का इतना अधिक प्रभुत्व हो चुका हैं कि आपके सम्मुख आपके करीबी दोस्त, रिश्तेदार, माता-पिता बैठे हुए होते हैं, लेकिन आप उनकी बातों का जवाब न देकर फेसबुक एवं वाट्सऐप पर अपने दोस्तों को ज्यादा अहमियत देते हैं। इन सोशल मीडिया साईटों का प्रभाव युवा वर्ग पर अन्य वर्गों से कहीं ज्यादा हैं क्योंकि युवा वर्ग मोबाईल का ज्यादा उपयोग करता हैं और युवा वर्ग को परिवार का सहयोग भी अन्य वर्गों की तुलना में कहीं ज्यादा मिलता हैं। आज का युवा वर्ग सोशल मीडिया की चपेट में आ चुका हैं वह दिन-रात निरंतर इसी में अपना ज्यादातर समय व्यतीत करता हैं। सोशल मीडिया से युवा वर्ग बहुत ही ज्यादा प्रभावित हैं उसको जो कुछ बोलना होता हैं या लिखना होता है, वह सोशल मीडिया के माध्यम से उसको समाज तक पहुॅचाता हैं। सोशल मीडिया ने युवा वर्ग को अपनी बात सम्मुख रखने का एक मंच प्रदान किया हैं, लेकिन युवा वर्ग इसका आवश्यकता से अधिक प्रयोग करके, सोशल मीडिया को विपरीत दिशा में भी मोड़ दिया हैं अर्थात् युवाओं को सोशल मीडिया की लत लग चुकी हैं। इस प्रकार से सोशल मीडिया ने युवा वर्ग के सामने एक खुला मंच भी प्रस्तुत किया हैं और उसको अपने वश में भी कर लिया हैं। यह सब कुछ सोशल मीडिया का युवा वर्ग पर प्रभाव को ही तो परिणाम हैं।

References

डाॅ0 शंकुतला चव्हाण, आधुनिक मीडिया लेखन (2014) इशिका पब्लिशिंग हाउस जयपुर पृसं0169,170

नंद भारद्वाज , संस्कृति, जनसंचार और बाजार (2014) सामायिक प्रकाशन नई दिल्ली , पृसं0 54,55,75।

डॅा0 भगवान देव पाण्डेय एवं मिथिलेश कुमार पाण्डेय, आधुनिक मीडिया प्रंबंधन (2001) , तक्षशिला प्रकाशन नई दिल्ली पृ0सं085,86,110।

आर0 अनुराधा ,न्यू मीडिया (2012) राधाकृष्ण , नई दिल्ली पृसं0 56,57।

Downloads

Published

2017-12-30

How to Cite

Narwal, G. (2017). सोशल मीडिया से युवा वर्ग पर होने वाले प्रभाव का एक अध्ययन. Universal Research Reports, 4(10), 19–25. Retrieved from https://urr.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/304

Issue

Section

Original Research Article