भीमराव अम्बेडकर: एक महान सामाजिक-रािनीजिक सुधारक

Authors

  • चन्दर सहायक प्रोफेसर, संि हररदास कॉलेि ऑफ़ हायर एिुकेशन निदीक एयर फ़ोसस स्टेशन बैनी कैंप निफगढ़ नई ददल्ली

Keywords:

आधुजनक भारि, अजधकार

Abstract

डॉ भीमराव रामिी अम्बेडकर को हमारे देश में एक महान व्यजित्व और नायक के रुप में माना िािा है िथा वह लाखों लोगों के जलए वो प्रेरणा स्रोि भी है। बचपन में छुआछूि का जशकार होने के कारण उनके िीवन की धारा पूरी िरह से पररवर्िसि हो गयी। जिससे उनहोंने अपने आपको उस समय के उच्चिम जशजिि भारिीय नागररक बनने के जलए प्रेररि दकया और भारिीय संजवधान के जनमासण में भी अपना अहम योगदान ददया। भारि के संजवधान को आकार देने और के जलए डॉ भीमराव अम्बेडकर का योगदान सम्मानिनक है। उन्होंने जपछडे वगों के लोगों को न्याय, समानिा और अजधकार ददलाने के जलए अपने िीवन को देश के प्रजि समर्पसि कर ददया।डा. आंबेडकर द्वारा दकए गए सामाजिक और रािनीजिक सुधारों का आधुजनक भारि पर गहरा प्रभाव पडा है। उनके रािनीजिक और सामाजिक दशसन के कारण ही आि जपछडे समुदायों में जशिा को लेकर सकारात्मक समझ पैदा हुई है। आि आठ घंटे काम का अजधकार िो हमें जमला है, वह बाबा साहब की ही देन है। जनजिि रूप से बाबा साहब संघर्स और समरसिा की प्रजिमूर्िस थे।

References

Downloads

Published

2017-12-30

How to Cite

चन्दर र. (2017). भीमराव अम्बेडकर: एक महान सामाजिक-रािनीजिक सुधारक. Universal Research Reports, 4(13), 352–357. Retrieved from https://urr.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/453

Issue

Section

Original Research Article