भारत –चीन संबंधो का विश्लेषणात्मक अध्यन: मध्यकालीन इतिहास के विशेष सम्बन्ध में

Authors

  • अनुबाला

Keywords:

भारत –चीन, मध्यकालीन इततहास

Abstract

चीन और भारत के संबंध बहुत पुराने हैं. दोनों देशों के राजनीतिक रिश्तों में भले ही उतार चढ़ाव आए हों, लेकिन सांस्कृतिक और धार्मिक आदान-प्रदान का सिलसिला बहुत ही पुराना है.  लगभग 2000 वर्ष पहले बौद्ध धर्म और दर्शन चीन में भारत से आया. चीन में बौद्ध धर्म भारत से ही आया. आज भी चीन में बौद्ध धर्म काप्रभावहै.महात्मा गांधी, रवीन्द्रनाथ टैगोर जवाहरलाल नेहरू जैसे लोगों ने बीसवीं सदी में जापान के विरुद्ध चीनी संघर्ष का समर्थन किया. चीनी लोग ये कभी भूल नहीं सकते.

प्रोफ़ेसर ल्यु के विचारों का आधार चीन की युवा पीढ़ी में भी नज़र आता है. बीजिंग की एक कॉलेज की छात्रा ल्यु मिंग ने रवीन्द्रनाथ को पढ़ा है. चीन का भी भारत पर प्रभाव है. मसलन सफेद शक्कर को भारत में चीनी कहा जाता है और मूँगफली को चीनिया बादाम. केरल राज्य में आज भी मछली पकड़ने के चीनी जाल मौजूद हैं.

References

टायन्वीः आर.ः सिविलाइजेषन आफ ट्रायल, पृश्ठ 221

हार्टमैन,: दि रिलेसन्स आफ दी नेषन, पृश्ठ 71

कुलदीप, ना0: विटवीन दि लाइन्स, पृश्ठ 221-22

षर्मा, श्री रामः इन्डियन फारेन पालिसी एनुअल सर्वे 1973, पृश्ठ 231

कौला, ले0 जनरल, बी.एम0: कनफर्टेषन विथ पाकिस्तान , पृश्ठ 238

फड़िया, डा0 बी0एल0: अन्तर्राश्ट्रीय राजनीति, 1995, पृश्ठ 391

सिविल सर्विसेज, काॅनिकल, मार्च 2002,पृश्ठ 13

सिविल सर्विसेज क्राॅनिकल, सितम्बर 1999, पृश्ठ 24

Downloads

Published

2018-03-30

How to Cite

अनुबाला श. (2018). भारत –चीन संबंधो का विश्लेषणात्मक अध्यन: मध्यकालीन इतिहास के विशेष सम्बन्ध में. Universal Research Reports, 5(4), 63–67. Retrieved from https://urr.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/720

Issue

Section

Original Research Article