भारत –चीन संबंधो की व्याख्या: एक एतिहासिक विवरण
Keywords:
भारत –चीन, एततहाससकAbstract
भारत व चीन एक लम्बी अवधि से एक-दूसरे को सामरिक, आर्थिक एवं कूटनीतिक दृष्टि से पीछे करने के लिए प्रयत्न करते आ रहे हैं तथा एशिया में अपने वर्चस्व को लेकर उलझ रहे हैं । आज के राजनीति में चल रहे संक्रमण काल में भारत-चीन संबंधों की नई पहल का महत्व दोनों देशों के हितों के लिए ही नहीं, अपितु तृतीय विश्व के विकासशील देशों के हितों के लिए भी आवश्यक है
1954 में भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु तथा तत्कालीन चीनी प्रधानमंत्री चाऊ एन लाई द्वारा सह अस्तित्व के लिए प्रतिपादित पंचशील सिद्धांत दोनों देशों के बीच सहयोग एवं सम्मान हेतु स्थापित किया गया । पंचशील के पाँच सिद्धांतों में एक-दूसरे की अखण्डता व सम्प्रभुता का सम्मान, अनाक्रमण, समानता, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व तथा एक-दूसरे के आतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करना शामिल था ।
References
दास, दुर्गा: इंडियाज फ्राम कर्जन टू नेहरू एण्ड आफ्टर, पृश्ठ 355
सयगल, जे0आर0: द अनफाट वार आफ, सन् 1962 पृश्ठ 159
षर्मा, श्री रामः इन्डियन फारेन पालिसी एनुअल सर्वे 1973, पृश्ठ 231
विक्रांत, एषियाज डिफेन्स जर्नल, जून 1979,पृश्ठ 10
दि रिवोल्ट आॅफ इण्डिया, रावर्टपेन, पृश्ठ 290
टायन्वीः आर.ः सिविलाइजेषन आफ ट्रायल, पृश्ठ 221
हार्टमैन,: दि रिलेसन्स आफ दी नेषन, पृश्ठ 71
कुलदीप, ना0: विटवीन दि लाइन्स, पृश्ठ 221-2211