भारतीय अर्थव्यवस्था में परिवहन एवं संचार साधनों का महत्व पर अध्ययन
Keywords:
भारतीय, अर्थव्यवस्र्ाAbstract
परिवहन एवं संचार के साधन भारत की अर्थव्यवस्था में महत्त्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं। इससे अर्थव्यवस्था को प्रगति की दिशा मिली है। परिवहन के साधन उपलब्ध रहने से कच्चे माल कारखाने तक एवं तैयार माल को बाजार तक पहुँचाने में आसानी होती है। संचार के माध्यम राष्टीय स्तर से लेकर सामाजिक स्तर तक शांतिपूर्ण माहौल बनाने में सहायक होते हैं। भारत एक विशाल भौगोलिक आकार एवं विविध संस्कृतियों वाला देश है, जिसे परिवहन एवं संचार के साधन एक-दूसरे को जोड़ने का कार्य करते हैं। यही नहीं संचार के साधन सामाजिक-सांस्कृतिक स्तर को ऊँचा उठाने में भी योगदान करते हैं। भारत, पाकिस्तान, नेपाल एवं बंगलादेश के साथ परिवहन संपर्क दो देशों के बीच की सामाजिक-सांस्कृतिक विकास का सूचक है। परिवहन एवं संचार के बिना किसी भी प्रकार की आर्थिक प्रक्रिया लगभग असंभव है। ये साधन हमारे जैविक पक्ष को प्रभावित करती हैं। जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारा जीवन इन्हीं साधनों पर आश्रित है। जीवन जीने के लिए अनाज, शाक-सब्जियों तथा फलों की आपूर्ति में इन्हीं साधनों का सहारा लेना पड़ता है। इसलिए यह स्पष्ट होता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में परिवहन एवं संचार के साधन का महत्त्व अत्यधिक है।
References
िीवास्त ए07एल0 भारत का तततहासाा॑ आयरा (1998) प्रष्ठ-293
तडलीके जीन दातसपोटथ एण्ड कम्यूतनकेशन इन इंतडया प्रायर टू. स्टीय लोकोमगोशन भाग-1, ददल् ली (1993)
कोसाम्बी डी0डी0 _ द कल्चर एण्ड तभतवलाइजेशन ऑफ एनतसयन्ट इंतडया : लंदन (2959) प्रष्ठ-62
फारकी. ए7के7/एम0 रोड एण्ड कम्यूतनकेशन इन सुगल इतण्डया ददल् ली (1977) प्रृष्ठ-4
रॉतलन्सन, एच0जी0 ड्रॉतडया ए शाटथ कल्चरल तहस्टू' लंदन (1955)
फारकी एएके7एम0 रोड एण्ड कम्यूतनकेशन इन मुगल ड्रतण्डया' ददल् ली (1977)
अलबरुनीज तण्टाया (हएवडथ सी सचाऊ द्वारा अनुददत) ददल् ली (1994)
दत्त, रूद्र एवं के.पी.एम. सुन्दरम (2010) भारतीय अर्थव्यवस्र्ा, एस चन्द एण्ड कम्पनी तल0, नई ददल्ली।
लाल एस.एन. एवं एस.के. लाल (2010) लोक तवत्त तर्ा अन्तराथष्ट्रीय व्यापार, तशव पतब्लबशंग हाउस, इलाहाबाद ।
लाल एस.एन. एवं एस.के. लाल (2010) भारतीय अर्थव्यवस्र्ा - सवेक्षर् तर्ा तवश्लेषर्, तशवम पतब्लशसथ, इलाहाबाद तमि एस.के. एवं वी.के. पुरी (2008) भारतीय अर्थव्यवस्र्ा, तहमालया पतब्लबशंग हाउस ।