स्ववित्तपोषित एवं सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों के पुरुष एवं महिला शिक्षक प्रशिक्षकों की शिक्षण अभिरूचि का तुलनात्मक अध्ययन

Authors

  • शर्मा

Keywords:

स्ववित्तपोषित, सरकारी

Abstract

किसी भी राष्ट्र की शिक्षा प्रणाली की सफल्ता उसके शिक्षकों पर निर्भर करती है, क्योंकि शिक्षक ही सम्पूर्ण शिक्षण प्रक्रिया का संवाहक है। अतः शिक्षा की गुणवत्ता एवं उन्नयन की दृष्टि से शिक्षकों का प्रशिक्षित होना अनिवार्य हो जाता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1986) ने शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्ववित्तपोषित संस्थानों को सौंपने की सिफारिश की जिसके पक्ष में यह तर्क था कि जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश की सुविधा एवं रोजगार मिलेगा। प्रशिक्षण संस्थानों को आर्थिक लाभ होगा तथा आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित अध्यापकों की पूर्ति हो सकेगी, लेकिन सरकारी सहायता प्राप्त तथा स्ववित्तपोषित संस्थानों में कार्यरत् पुरुष एवं महिला शिक्षक-प्रशिक्षकों की शिक्षण अभिरूचि का स्तर भिन्न-भिन्न होता है। इसी का अध्ययन करने हेतु शोधार्थी ने उक्त विषय का चयन किया। तद्हेतु 9 सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों तथा 11 स्ववित्तपोषित संस्थानों के 180 शिक्षक प्रशिक्षकों (पुरुष एवं महिला) का चयन यादृच्छिकी चयन विधि द्वारा किया। सांख्यिकीय विश्लेषण हेतु ‘टी’ परीक्षण का प्रयोग किया। संकलित आंकड़ों के विश्लेषण से सरकारी सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित संस्थानों के पुरुष एवं महिला शिक्षक-प्रशिक्षकों की शिक्षण अभिरूचि में सार्थक अन्तर प्राप्त हुआ।

References

राधाकृष्णन् उद्घृत रामसकल पाण्डेय, भारतीय शिक्षा दर्शन।

जाॅन ड्यूवी उद्घृत सरोज सक्सैना शिक्षा के दार्शनिक एवं सामाजिक एवं समाजशास्त्रीय आधार।

जगदीश नारायण पुरोहित, भावी शिक्षकों के लिये आधारभूत कार्यक्रम।

डेन्ट उद्घृत माध्यमिक शिक्षा आयोग रिपोर्ट।

श्रीमद्भगवदगीता।

एव्म्पीव्म्जेव्म् अब्दुल कलाम, मेरे सपनों का भारत।

डाॅव्म् आरव्म्एव्म् शर्मा डाॅव्म् शिक्षा चतुर्वेदी, अध्यापक प्रशिक्षण तकनीकी।

एव्म् मल्टीमन्त्र माॅडल आॅफ टीचर एजुकेशन फाॅर द 21 सेन्चुरी, यूनिवर्सिटी न्यूज।

डाॅव्म् आरव्म्एव्म् शर्मा एवं डाॅव्म् शिखा चतुर्वेदी, अध्यापक प्रशिक्षण तकनीकी।

केव्म्पीव्म् पाण्डेय यूनिवर्सिटी न्यूज (मई 02.05.2005)

सरस्वती अग्रवाल, निशा अग्रवाल (2009: 298) उद्घृत चैल्ेन्जेज टू टीचर एजुकेशन इन 21 सेन्चुरी।

सार्जेट कमीशन उद्घृत, इंडिया टुडे, 7 जुलाई, 2005

प्रोव्म् यूव्म्एनव्म् राव उद्घृत, इंडिया टुडे, 7 जुलाई, 2005

संगीता 2002, उच्च शिक्षा में स्ववित्तपोषण स्मारिका।

Downloads

Published

2021-12-30

How to Cite

शर्मा र. क. (2021). स्ववित्तपोषित एवं सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों के पुरुष एवं महिला शिक्षक प्रशिक्षकों की शिक्षण अभिरूचि का तुलनात्मक अध्ययन. Universal Research Reports, 8(4), 109–115. Retrieved from https://urr.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/950

Issue

Section

Original Research Article